WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

108MP कैमरा और जबरदस्त प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Honor Magic 6, जाने कीमत

Honor Magic 6 Series: चीनी कंपनी ओनर ने हाल ही में Honor Magic 6 सीरीज को चीन में लॉन्च किया है इसमें हमें 108 एमपी कैमरा के साथ जबरदस्त प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 8 gen 3 देखने को मिलता है, जो की प्रोसेसर की दुनिया में सबसे अच्छी चिपसेट मानी जाती है। यह मॉडल Honor Magic 5 का सक्सेसर यानी अपग्रेड वर्जन माना जा रहा है, जिसमें हमें बहुत से नए फीचर देखने को मिल रहा है। तो चलिए जानते हैं क्या है इस स्मार्टफोन की खास स्पेसिफिकेशंस?

Honor Magic 6 Specifications

  • डिस्पले : 6.78 इंच LTPO OLED, 120 हर्ट्ज refresh rate
  • Camera :
    • रियर : 50 +50+32MP ट्रिपल रियर कैमरा
    • फ्रंट : 50MP
  • प्रोसेसर : Snapdragon 8 Gen 3
  • बैटरी : 5400mAh,
  • चार्जर : 66वाट वायरलेस और 80वाट Wired चार्जिंग
  • स्टोरेज : 12/256GB,

Honor Magic 6 Camera

ऑनर के जबरदस्त फोन में अगर कैमरे की बात करें तो हमको 50 + 50 + 32 एमपी का रीयर कैमरा देखने में को मिलता है जो की 100X जूमिंग के साथ में आता है। तो वही फ्रंट में हमको 50 एमपी का कैमरा देखने को मिलता है, क्योंकि इस फोन को खास बनाता है। साथ ही साथ इस फोन से आप अगर वीडियो रिकॉर्डिंग भी करेंगे तो उसकी भी क्वालिटी आपको एकदम जबरदस्त मिलेगी।

Also Read : Realme 12 Pro Series : लांच होने से पहले आया स्पेसिफिकेशंस, जाने क्या है खास

Honor Magic 6 processor

हॉनर मैजिक 6 सीरीज में हमें फोन को जबरदस्त तरीके से चलाने के लिए स्नैपड्रेगन का 8 Gen 3 दिया गया है, आपको बता दो कि इस प्रोसेसर से आप मल्टी टास्किंग के साथ-साथ गेमिंग का भी जबरदस्त इस्तेमाल कर पाएंगे। अगर आप एक गेमर है और एक ऐसे फोन की तलाश में है जिसमें अच्छी गेमिंग मिले तो यह आपके लिए एक बेस्ट चॉइस होगा।

Honor Magic 6 Battery and Charger

इस फोन में हमें 5450mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है, क्योंकि 80 वाट के फास्ट चार्जर के साथ में आता है साथ ही साथ आप इसे बिना wire के भी चार्ज कर सकते हैं। वायरलेस चार्जिंग के लिए 66 वाट का चार्जर भी मिलता है।

Honor Magic 6 Price in india

हॉनर मैजिक 6 सीरीज किया फोन अभी सिर्फ चीन में ही लॉन्च हुआ है, जिसकी कीमत 4399 युआन है, अगर भारतीय रुपए में बात करें तो यह करीब 51430 हो जाता है। यानी अगर यह फोन भारत में लॉन्च होता है तो इसकी शुरुआती कीमत करीब 50 – 55 हजार के बीच में देखने को मिलेगी।

Also Read : 30000 की कीमत में आने वाले ये फोन हैं सबसे शानदार फोन

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो। ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Important Links

Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join Twitter (X)Click Here
Join InstagramClick Here