हाल ही में सैमसंग ने अपने दो 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है, galaxy A15 और Galaxy A25 दोनों ही एक 5G फोन है। इन दोनों फोन की खास बात यह है कि यह दोनों फोन 4 साल के OS अपग्रेड के साथ में आते हैं यानी 4 साल तक आप एंड्रॉयड को अपडेट कर पाएंगे। साथ ही साथ नए फीचर का लाभ भी उठा पाएंगे।
क्या है खास ?
सैमसंग के यह दोनों फोन आउट ऑफ द बॉक्स one UI 6 के साथ आते हैं, साथ ही साथ एंड्रॉयड 13 भी देखने को मिलता है यानी आप 4 साल के अपग्रेड के साथ इसे एंड्राइड 18 तक देख पाएंगे। आपको बता दे की सैमसंग आने वाले सभी फोन में 4 साल का OS अपग्रेड दे रहा है, साथ ही साथ 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी देखने को मिलेगा।
Samsung Galaxy A15 Specifications
- डिस्प्ले : 6.5 इंच अमोलेड, 90Hz रिफ्रेश रेट
- कैमरा : 50MP + 5MP
- फ्रंट कैमरा : 13MP
- बैटरी : 5000mAh, 25वॉट चार्जर
- स्टोरेज : 8/128GB, 8/256GB
- कीमत : 19499/-*
Also Read : Oppo के इन यूजर्स के लिए निकला एंड्रॉयड 14 अपडेट, जाने किन किन यूजर को मिल रहा
Samsung A15 Display
Samsung A15 में 6.5 इंच का अमोलेड डिस्पले देखने को मिलता है जो 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ में आता है। साथ ही साथ डिस्प्ले का रेजोल्यूशन भी 2380x 1080 पिक्सल का देखने को मिलता है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 800 Nits की दी गई हैं।
Samsung A15 Camera
इस फोन में हमें रियर में 50MP का मेन कैमरा तथा 5MP का अल्ट्रावाइट और माइक्रो लेंस दिया गया है। साथ ही साथ अच्छी सेल्फी के लिए 13 एमपी का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिलता है।
Also Read : 7500 से कम में मिल रहा है, Samsung का ये 5000mAh बैटरी वाला जबरदस्त स्मार्टफोन
Samsung A15 Processor & Battery
सैमसंग के 5G फोन में हमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ का प्रोसेसर देखने को मिलता है, जिससे एक अच्छा मल्टीटास्किंग अनुभव भी देखने को मिलेगा। इस फोन में हमें 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 25वॉट का फास्ट चार्जर भी देखने को मिलता है।
Samsung A15 Price
कीमत देखा जाए तो 8/128 जीबी वेरिएंट के लिए 19,499/- रखा गया है, तथा 8/256 जीबी वेरिएंट के लिए कीमत 22,499/- देखने को मिलती है।
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Important Links
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join Twitter (X) | Click Here |
Join Instagram | Click Here |