WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Salaar box office collection day 5 : तोड़े सारे रिकॉर्ड पार किया 450 करोड़ का आंकड़ा

Salar box office collection day 5: सालार ने धुआंधार ओपनिंग करने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। वर्ल्ड वाइड पार किया 450 करोड़ का आंकड़ा, आपको बताते चले कि पहले दिन सालार ने बॉक्स ऑफिस पर 90.7 करोड़ की कमाई की तो वहीं दूसरे दिन थोड़े गिरावट के साथ 56.35 करोड़ की कमाई की, तीसरे दिन कलेक्शन का ग्राफ थोड़ा ऊपर जाकर 62.05 करोड़ रहा। तो वहीं चौथे दिन भी 42.05 करोड़ की कमाई की। आपको बताते चले कि यह आंकड़ा सिर्फ भारत में की गई कमाई का है।

Salaar Day 5 Box Office collection

शुरुआती आंकड़ों को अगर जोड़ दे तो फिल्म की चार दिनों में कमाई कुल मिलाकर ढाई सौ करोड़ से अधिक रही तो, 5:00 बजे हिंदी फिल्म में 45 से 50 करोड़ के बीच में कमाई की, यानी कुल मिलाकर फिल्म के केवल भारत में कमाई 300 करोड़ से ज्यादा की हो गई है, जबकि यह आंकड़ा वर्ल्डवाइड 450 करोड़ के पार हो गया है।

Also Read : Dunki box office collection : चौथे दिन तोड़े सारे रिकॉर्ड पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

जवान, पठान और एनिमल के रिकॉर्ड को तोड़ा

फिल्म ने रिलीज होते ही जवान पठान और एनिमल का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिसने अपने ओपनिंग डे पर फिल्म पठान ने वर्ल्ड वाइड 106 करोड़, तो वहीं जवान ने 129 करोड़ की कमाई की थी। आपको बताते चलें कि रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल ने अपने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 116 करोड़ की कमाई की थी। इन तीनों फिल्म का रिकॉर्ड सलार ने अपने पहले दिन ही 175 करोड़ से अधिक की कमाई करके तोड़ दिया।

Salaar Casting

सालार कि अगर कास्टिंग की बात करें तो इसमें बहुत सारे कलाकार हमको देखने को मिलते हैं जिसमें दक्षिण भारत से आने वाले प्रभास लीड रोल में है उनके अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन भी है, वहीं अभिनेत्री की बात करें तो सुरती हसन और श्रेया रेड्डी को अभिनेत्री के रूप में देखने को मिलेगी। क्या क्या है किसके कैरेक्टर :

ActorCharacter
PrabhasSalaar
Shruti HasanAadya
Prithviraj SukumaranVardharaja Mannar
Sriya ReddyActress
Jagapathi BabuRaja Mannar
Tinu AnandGaikwad’ Baba
Salaar Casting

Also Read : Most Popular Indian Web Series in 2023 : 2023 में सबसे ज्यादा इस वेब सीरीज को किया गया पसंद

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Important Links

Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join Twitter (X)Click Here
Join InstagramClick Here