WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Salaar Box Office Collection : रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, तोड़े कई रिकॉर्ड

Salaar Box Office Collection: प्रभास की एक और मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही मचाया तहलका, की करोड़ों की कमाई तोड़े जवान के रिकॉर्ड। इससे पहले प्रभास की पिछली मूवी आदिपुरुष ने अपने पहले दिन 86 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। हालांकि आदि पुरुष की बहुत आलोचना भी हुई थी, आपको बता दे की गुरुवार को शाहरुख खान की मूवी डंकी भी रिलीज हुई थी, जो सलार को कड़ी टक्कर दे रही है।

सालार पांच भाषाओं में पूरे विश्व में रिलीज हुई है, जिसमें हिंदी, इंग्लिश, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ है। आपको बताने की यह इस साल की पहले दिन सबसे बड़ी कमाई वाली फिल्म है इससे पहले जवान ने अपने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी लेकिन सालार ने उसके रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए यह रिकार्ड अपने नाम किया।

Salaar Box Office collection Day 1

अगर पहले दिन की कमाई की बात करें तो सलार ने जवान को पीछे छोड़ते हुए 95 करोड़ से ज्यादा की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की। और अगर पूरे विश्व में बात करें तो 175 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।

Also Read : Dunki Box office Collection: लॉन्च होते ही मचाया तहलका बनाया यह रिकॉर्ड

Salaar cast

सालार कि अगर कास्टिंग की बात करें तो इसमें बहुत सारे कलाकार हमको देखने को मिलते हैं जिसमें दक्षिण भारत से आने वाले प्रभास लीड रोल में है उनके अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन भी है, वहीं अभिनेत्री की बात करें तो सुरती हसन और श्रेया रेड्डी को अभिनेत्री के रूप में देखने को मिलेगी। क्या क्या है किसके कैरेक्टर :

ActorCharacter
PrabhasSalaar
Shruti HasanAadya
Prithviraj SukumaranVardharaja Mannar
Sriya ReddyActress
Jagapathi BabuRaja Mannar
Tinu AnandGaikwad’ Baba

Salaar Director

सालार के डायरेक्टर प्रशांत नील है जो की यह बहुत बड़े डायरेक्टर है जिन्होंने इससे पहले भी KGF जैसी जबरदस्त मूवीस दी है। उनका मानना यह है कि यह फिल्म लोगों को पसंद आएगी और एक बड़ी फिल्म के रूप में उभर कर भी सामने आएगी।

Also Read : Dry day Review : लॉन्च होते ही बनी ट्रेंड पंचायत के सचिव जी की यह फिल्म

Bugdet of Salaar

अगर सालार की बजट की बात करें तो यह मूवी 400 करोड़ से ज्यादा रुपए में बनी है, जो कई मूवीस के लिए मात्र सपना बनकर रह जाता है। हालांकि अब इस फिल्म फिल्म के सामने चुनौती है कि यह कैसे 400 करोड़ के बजट को पार करती है। और यह तभी संभव है अगर शाहरुख की मूवी डंकी इसके रास्ते में रोड़ा न बनी।

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Important Links

Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join Twitter (X)Click Here
Join InstagramClick Here