WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Redmi 13C 5G Review: रेड़मी का सबसे सस्ता 5G फोन, जाने कीमत कितनी?

Redmi 13C 5G Review: कुछ दिन से Redmi के फोंस भारतीय मार्केट से जैसे गायब हो गए है, यानी Redmi अपने फोन को पहले की तरह नही लॉन्च कर रहा है। हाल ही में Redmi ने जबरदस्त कमबैक करते हुए, अपने सबसे सस्ते 5G फोन को उतारा है। इस फोन में हमें 5G के साथ साथ 50MP कैमरा, और 5000mAh की बैटरी भी मिलती है। चलिए जानते है और क्या क्या फीचर्स देखने को मिलता है?

Redmi 13C 5G Specifications

  • डिस्प्ले : 6.74इंच Full HD+, 90Hz
  • कैमरा : 50MP + 2MP ड्यूल कैमरा सेटअप
  • प्रोसेसर : Mediatek Dimensity 6100+
  • स्टोरेज : 6GB राम + 128GB इंटरनल मेमोरी
  • बैटरी : 5000mAh, 33वॉट
  • कीमत : 9,999/-

Redmi 13C 5G Display

Redmi के इस सबसे सस्ते 5G में हमें 6.74 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 90 हर्ट्स के रिफ्रेस रेट के साथ में आता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600Nits की है यानी ज्यादा रोशनी में भी आपका डिस्प्ले अच्छा दिखेगा। इस डिस्प्ले में हमको corning गोरिल्ला ग्लास 3 देखने को मिलता है, जो इसको एक मजबूत डिस्प्ले बनाता है।

Also Read : 200MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा, रेडमी का यह फोन, कीमत भी बहुत कम

Redmi 13C 5G camera

Redmi के इस जबरदस्त फोन में हमें 50MP का रियर कैमरा देखने को मिलता है, जिसके साथ 2MP का माइक्रो लेंस देखने को मिलता है, साथ ही साथ फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलता है, जिसमे अच्छी सेल्फीज भी आती है।

Redmi 13C 5G processor

इस फोन में हमें एक जबरदस्त 5G प्रोसेसर देखने को मिलता है, जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ है। जो अपनी अच्छी परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। यानी आप इस फोन से अच्छी गेमिंग भी कर पाएंगे वो भी बिना परेशानी के।

Also Read : 50MP कैमरा और 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ यह जबरदस्त फोन, कीमत जानकर होंगे हैरान

Redmi 13C 5G storage

Redmi के इस फोन को खास इसका स्टोरेज भी बनाता है, इस फोन में हमें 3 वेरिएंट देखने को मिलता है : 4GB/128, 6/128GB, 8/256GB. तीन कलर में उपलब्ध है जिसमे स्टरलाइट ब्लैक, ग्रीन, और सिल्वर कलर।

Redmi 13C 5G Price

Redmi 13C 5G के बेस वेरिएंट यानी 6/128GB की कीमत 9,999 रुपए देखने को मिलती है, बाकी वेरिएंट 4/128GB की कीमत 8,999/- तथा 8/256GB की कीमत 11,999 रुपए देखने को मिलती है।

Also Read : Lava Storm 5G : भारतीय कंपनी का 5G फोन करेगा, विदेशी कम्पनियों की छुट्टी

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Important Links

Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join Twitter (X)Click Here
Join InstagramClick Here