WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दुनिया का सबसे बेस्ट प्रोसेसर वाला Realme का फ़ोन हुआ लांच, कीमत जानकर होंगे हैरान

आपको बता दें कि Realme ने अपना बहुत ही बेहतरीन फोन Realme GT 5 Pro लॉन्च किया है। इस फोन में हमें 50 मेगापिक्सल OIS सपोर्ट के साथ, 50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 8 मेगापिक्सल का तीन कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। तो चलिए आपको इस फोन के बारे में सारी विशेषताएं बताते हैं और क्या बनाता है इस फोन को खास।

Realme ने हाल ही में अपना Realme GT 5 Pro चीन के बाजार में 7 दिसंबर को उतारा था और आपको बता दें कि चीन में यह आज 10:00 बजे सुबह से मिलना उपलब्ध हुआ है, रियलमी ने यह कंफर्म किया है कि Realme GT 5 Pro 2023 में सिर्फ अपने शुरू के 5 मिनट में सभी Realme प्रोडक्ट की पहली सेल के रिकॉर्ड को पार करते हुए बनाया है।

Realme का दावा है की इस फोन की पहली सेल ने ही Realme GT 2 Pro के तीन महीने की कुल सेल को पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें की Realme का यह फोन अपने दमदार प्रोसेसर के लिए बहुत चर्चा में आया है।

Also Read : i5 और 13 जनरेशन वाला यह सैमसंग का शानदार लैपटॉप में मिल रहा 40% डिस्काउंट

Realme GT 5 Pro price

Realme ने अपने इस फोन के चार वेरिएंट को चीन में लॉन्च किया है जो इस प्रकार है :-

  • 12GB + 256GB जिसकी 3,399 युआन लगभग 39,921 रुपए है।
  • 16GB + 256GB जिसकी 3,699 युआन लगभग 43,339 रुपए है।
  • 16GB + 512GB जिसकी 3,999 युआन लगभग 46,922 रुपए है।
  • 16GB + 1TB जिसकी 4,299 युआन लगभग 50,421 रुपए है।

इस फोन के कलर की बात करें तो यह फोन तीन कलर कॉम्बिनेशन में अवेलेबल है। ब्लैक, व्हाइट और ऑरेंज कलर में और यह फोन जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

Also Read : Redmi 13C 5G : रेडमी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत जानकर होंगे हैरान

Realme GT 5 Pro Specifications

GT 5 Pro 5G की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्स है और 2160 है का टच सैंपलिंग रेट है साथ ही साथ इस फोन का ब्राइटनेस 1600 नीड्स तक है और इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC आता है। स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में 16GB RAM रैम और 1TB UFS 4.0 का स्टोरेज आता है। और इस फोन में बहुत ही बड़ी बैटरी 5,400mAh की बैटरी दी गई है जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट देती है।

इस फोन में हमें 50MP OIS + 50MP + 8MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को।मिलता है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है आपको बता दें की यह फोन Android 14 पर, Realme UI 5.0 कस्टम स्क्रीन के साथ आता है। रियलमी ने इसमें 3 साल का एंड्राइड अपडेट और 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट का वायदा किया है। इस फोन में और भी बहुत सारे फीचर हैं जैसे की डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट सेंसर, वेपर कूलिंग सिस्टम, USB 3.2 पोर्ट भी है।

Also Read : लड़कियों के दिल पर राज करने आ रहा है, Redmi का यह शानदार फोन, जाने कितनी है कीमत?

Main Features (Realme GT 5 Pro)

  • डिस्प्ले :- 6.78 इंच ,
  • प्रोसेसर :- Snapdragon 8 Gen 3
  • रियर कैमरा :- 50MP +50MP + 8MP
  • फ्रंट कैमरा :- 32MP
  • रैम :- 16 जीबी,
  • स्टोरेज :-256 जीबी ,
  • रिज़ॉल्यूशन :- 1200 x 2780 पिक्सल
  • बैटरी क्षमता :- 5,400 एमएएच,
  • OS :- एंड्रॉ़यड 14

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Important Links

Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join Twitter (X)Click Here
Join InstagramClick Here