Realme C67 5G : रियलमी ने खाली में एक जबरदस्त फोन को लांच किया है जो की रियलमी c67 5G है जिसने लॉन्च होते ही सुर्खिया बटोर ली है, इस फोन में हमें 12gb रैम के साथ 50MP का कैमरा भी देखने को मिलता है। साथ ही साथ 5000 माह की बैटरी के साथ 33 वाट का चार्ज भी मिलता है, को बता दें कि यह एक 5G फोन है, जो कि आज के समय में एक आम आदमी की जरूरत बन गया है, क्योंकि बहुत से कंपनियां 5G में unlimited डाटा देती हैं। चलिए जानते हैं क्या है इसकी स्पेसिफिकेशंस :
Realme C67 Specifications
- डिस्प्ले : 6.72 inch, Full HD+, 120 Hz Refresh Rate
- रियर कैमरा : 50MP + 2MP
- फ्रंट कैमरा : 8MP
- प्रोसेसर : MediaTek Dimensity 6100+
- बैटरी : 5000mAh, 33 Watt Cahrger
- कीमत : 14,999/-
Realme C67 Display
रियलमी के जबरदस्त 5G फोन में हमें 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले देखने को मिलता है जो की 120 हज के रिफ्रेश रेट और 180 हज की सैंपलिंग रेट के साथ में आता है, अगर ब्राइटनेस की बात करें तो यह 550nits के साथ में आता है, रेजोल्यूशन भी इसका 2400 x 1080 देखने को मिलता है।
Also Read : भारतीय कंपनी का 5G फोन करेगा, विदेशी कम्पनियों की छुट्टी
Realme C67 camera
इस फोन में हमें 50MP का रियर कैमरा साथ ही साथ 2MP का माइक्रो लेंस भी देखने को मिलता है। अगर फ्रंट कैमरे की बात करें तो फ्रंट में हमें 8MP का कैमरा देखने को मिलता है। इस फोन से हम 1080p विडियो 30FPS पर रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Realme C67 Processor
रियलमी c67 के अगर प्रोसेसर की बात करें तो प्रोसेसर में हमको मीडियाटेक डाइमेंसिटी का 6100 देखने को मिलता है, और इस फोन का AnTuTu स्कोर भी 338900 देखने को मिलता है, जो की एक नॉर्मल यूजर के लिए बहुत ही बढ़िया साबित होगा।
also Read : IQOO Neo 9 Price in India, 150 वॉट के चार्जर के साथ होगा लॉन्च, जाने स्पेक्स
Realme C67 Battery
रियलमी के शानदार फोन में हमें 5000mAh की बैटरी के साथ 33 वाट का चार्जर भी देखने को मिलता है, जो की एक बार में 50 से 55 मिनट में बैटरी को फुल चार्ज कर देता है। यानी एक चार्ज से आप बिना रुकावट के कम से कम 10 से 12 घंटे तक इंजॉय कर सकते हैं।
Realme C67 price
रियलमी c67 की शुरुआती कीमत 17999 जिस पर अगर आप फ्लिपकार्ट से आर्डर करते हैं तो 16% का डिस्काउंट के साथ 14999 में आपको फोन मिल जाएगा, यानी यह आपके लिए एक फायदेमंद सौदा साबित होगा।
also Read : 25 हजार के अंदर आने वाला यह फोन है, सबसे जबरदस्त फोन
Realme C67 AnTuTu Score
Realme C67 5G का antutu स्कोर लगभग 3,38,900 है, जो की एक आमतौर पर यूजर के लिए बहुत ही अच्छा स्कोर है।
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Important Links
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join Twitter (X) | Click Here |
Join Instagram | Click Here |