WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL में खेलेगा मलिंगा का क्लोन, हुबहू मलिंगा की तरह करता है बॉलिंग

IPL Auction 2024 : हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2024 के लिए मिनी एक्शन में एक तरफ जहां Mitchell Starc को 24.75 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर ने खरीदा तो दूसरी तरफ 20 करोड़ में पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद में खरीदा, किसी बीच मुंबई ने 4.8 करोड़ खर्च करके हुबहू बहुत मलिंगा की तरह बॉलिंग करने वाले गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल किया। तो चलिए जानते हैं कौन है यह गेंदबाज?

नया मलिंगा की एंट्री

आपको बता दे कि इसे नया मलिंगा कहना कुछ गलत नहीं होगा क्योंकि गेंदबाजी एक्शन को हुबहू मलिंगा की तरह ही है, इस गेंदबाज का नाम है नुवान थुसरा, जो की एक 29 वर्षीय श्रीलंकाई तेज गेंदबाज है। नुवान ने श्रीलंका के लिए कुल मिलाकर पास T20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने छह विकेट लिए हैं।

नही की है मलिंगा की नकल?

श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि मैंने मलिंगा की नकल नहीं की है बल्कि मेरा शुरुआती है एक्शन ही ऐसा है। आपको बता दे कि मलिंगा की तरह ही चेन्नई सुपर किंग में खेल रहे श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीसा पतिराना का भी एक्शन है, जिनको चेन्नई सुपर किंग ने पिछली बार ही ऑक्शन में खरीदा था।

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Important Links

Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join Twitter (X)Click Here
Join InstagramClick Here