WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Most Popular Indian Web Series in 2023 : 2023 में सबसे ज्यादा इस वेब सीरीज को किया गया पसंद

Most Popular Indian Web Series in 2023 : पहले लोग मूवीस देखा करते थे, लेकिन आजकल लोग अपने मनोरंजन के लिए वेब सीरीज भी देखते है। आज इस आर्टिकल में हम ऐसे पर चर्चा करेंगे की 2023 में सबसे ज्यादा किस वेब सीरीज को सर्च किया गया। इसमें फर्जी से लेकर असुर तक सभी वेब सीरीज शामिल है, तो चलिए जानते हैं कौन सी वेब सीरीज को सबसे ज्यादा किया गया सर्च।

Most popular Indian web series 2023

5. Guns & Gulaabs : पांचवें नंबर पहले गंस एंड गुलाब, यह Raj & DK द्वारा निर्देशित एक फिल्म है जिसमें राजकुमार राव, दुलक्वीर सलमान और गुलशन देवैया लीड रोल में है, यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है जो की एक सुपरहिट वेब सीरीज थी।

4. Scam 2003 : चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा पॉपुलर स्कैन 2003 है, जो की एक सच्ची स्टोरी अब्दुल तेलगी पर आधारित है, इस वेब सीरीज में गगन देव रियर, दिनेश लाल यादव, मुकेश तिवारी जैसे एक्टर ने काम किया है। यह वेब सीरीज सोनी लिव पर उपलब्ध है।

Also Read : Salaar Box Office Collection : रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, तोड़े कई रिकॉर्ड

3. Rana Naidu : तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा पॉपुलर राणा नायडू है, इस वेब सीरीज में दग्गुबाती वेंकटेश और राणा दग्गुबाती लीड रोल में है, अगर एक्ट्रेस की बात करें तो इसमें Surveen Chawla और प्रिया बैनर्जी लीड रोल में है, यह वेब सीरीज भी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

2. Asur : 2023 में सबसे ज्यादा पापुलर वेब सीरीज में दूसरे नंबर पर आता है असुर, इसमें अरशद वारसी और बरुण सोबती लीड रोल में है, इस web Series ने भी भूत सुर्खिया बटोरी थी। यह वेब सीरीज आप jio cinema पर फ्री में देख सकते हैं, जिसके लिए कोई सब्सक्रिप्शन नही लगेगा।

1. Farzi :

पहले नंबर पर है, शाहिद कपूर की फर्जी, जिसने 2023 में बहुत सुर्खियां बटोरी, ओटीटी पर रिलीज होते ही नया craze बना दिया था। इस वेब सीरीज में शाहिद कपूर के साथ साथ विजय सेतुपति और राशि खन्ना लीड रोल में हैं। इस वेब सीरीज में विलेन की भूमिका में के के मेनन ने काम किया है।

Also Read : 12th fail OTT Release: इस दिन रिलीज होगी विक्रांत में से की फिल्म 12th फेल

IMDB Rating

Web SeriesIMDB Rating (Out of 10)
Farzi8.4
Asur8.5
Rana Naidu7.0
Scam 20038.0
Guns & Gulaabs7.7

Also Read : Dunki Box office collection day 2 : दूसरे दिन की कमाई देख कर हो जाएंगे हैरान

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Important Links

Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join Twitter (X)Click Here
Join InstagramClick Here