WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Most hundred in foreign : विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले 10 भारतीय बल्लेबाज

क्रिकेट के दीवाने विश्व के कोने-कोने में पाए जाते हैं, जिनकी संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। किसी को खेलने का शौक होता है तो किसी को क्रिकेट देखने का शौक होता है। देखने के साथ-साथ कभी-कभी हमको रिकॉर्ड भी जानने जरूरी होते हैं। आज इस आर्टिकल में हम ऐसे 10 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानेंगे जिन्होंने विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं।

Most hundred in international (Foreign)

भारत के इतिहास में विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं उन्होंने अपने 100 शतकों में से 58 शतक विदेशी सरजमीं पर मारे थे। दूसरा नंबर पर कोई और नहीं किंग विराट कोहली है जिन्होंने अपने 80 इंटरनेशनल शतकों में से 42 शतक विदेशी सरजमीं पर लगाई है। तीसरे नंबर पर भारत की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ जिन्होंने अपने करियर में 27 इंटरनेशनल शतक विदेशी सरजमीं पर लगाए।

विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा समय लगाने के मामले में अगला नंबर आता है सौरभ गांगुली का जिन्होंने अपने करियर में 26 शतक विदेशी सरजमीं पर लगाए। इस कड़ी में रोहित शर्मा भी 21 शतक विदेश में लगा चुके हैं। अगले नंबर पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज है जिन्होंने 20 इंटरनैशनल सेंचुरी विदेश में लगाई है। उनके पहले सुनील गावस्कर ने भी अपने करियर की 18 सेंचुरी विदेशी सरजमीं पर मारी है।

Also Read : डेविड वार्नर ने तोडा रोहित और स्टीव वॉग का रिकॉर्ड

शिखर धवन ने भी भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए, 17 शतक विदेशी सरजमीं पर लगाए हैं। इसके बाद 13 – 13 शतकों के साथ kL Rahul, वीवीएस लक्ष्मण, और अजहरुद्दीन हैं।

Most hundred in international out of india

  1. सचिन तेंडुलकर: 58 शतक
  2. विराट कोहली : 42 शतक
  3. राहुल द्रविड़ : 27 शतक
  4. सौरभ गांगुली : 26 शतक
  5. रोहित शर्मा : 21 शतक
  6. वीरेंदर सहवाग : 20 शतक
  7. सुनील गावस्कर : 18 शतक
  8. शिखर धवन : 17 शतक
  9. kL Rahul, वीवीएस लक्ष्मण, और अजहरुद्दीन : 13 शतक

Also Read : Fastest Century in T20I : T20I में सबसे तेज शतक मारने वाले खिलाड़ी, टॉप 5 में एक भारतीय

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Important Links

Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join Twitter (X)Click Here
Join InstagramClick Here