WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IQOO Neo 9 Price in India, 150 वॉट के चार्जर के साथ होगा लॉन्च, जाने स्पेक्स

IQOO का नया जबरदस्त फोन IQOO Neo 9 भारत में आने को बेताब है, आपको बता दें कि यह फोन अभी चीन में लॉन्च हो चुका है, जो कि भारत में भी जल्द ही देखने को मिल सकता है। IQOO हमेशा से ही अपने गेमिंग फोन के लिए जाना जाता है इसी कड़ी में वह भारत में IQOO NEO 9 और IQOO Neo 9 Pro को लॉन्च करने के लिए बेताब है। जो जल्द ही हमें जनवरी के महीने में देखने को मिल सकता है। चलिए बात करते हैं कि इस फोन में हमको क्या-क्या स्पेसिफिकेशन देखने को मिल सकती है।

IQOO Neo 9 Specifications

  • डिस्प्ले : 6.8 इंच
  • कैमरा : 50MP OIS+ 2MP + 2MP
  • फ्रंट कैमरा : 32MP
  • प्रोसेसर: स्मैपड्रेगन 8 Gen 3
  • Battery: 5500mAh
  • चार्जर : 150वॉट

IQOO Neo 9 Display

इस फोन में आपको 6.8 इंच के बड़े साइज का अमोलेड डिस्पले स्क्रीन देखने को मिलेगा, साथ ही साथ 120 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट भी मिलेगा। फोन में अगर पीक ब्राइटनेस की बात करें तो वह 1600 nits तक देखने को मिल सकता है। डिस्प्ले रेजोल्यूशन भी 1080 x 2400 पिक्सल्स का दिखने को मिलेगा।

Also Read : मोटोरोला ने लांच किया अपना जबरदस्त फोल्डेबल फ़ोन, जाने किती है कीमत

IQOO Neo 9 Camera

IQOO Neo 9 में कैमरा क्वालिटी भी जबरदस्त देखने को मिलेगी जिसमें रियर कैमरा में 50 एमपी का OIS मिलेगा और 2 – 2 एमपी का माइक्रो और टेलीफोटो कैमरा भी मिल सकता है। फ्रंट में हमें 32 एमपी का वाइड एंगल कैमरा देखने को मिलेगा। अगर रिकॉर्डिंग की बात करें तो इसमें रियर और फ्रंट दोनों से 4K @ 30FPS का रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।

iQOO neo 9 Procesoor

IQOO की तरफ से आने वाले जबरदस्त फोन IQOO Neo 9 में प्रोसेसर की बात करें तो हमको प्रोसेसर में स्नैपड्रेगन का 8 Gen 2 देखने को मिलेगा, जो की एक जबरदस्त पावरफुल प्रोसेसर है।

iQOO neo 9 Battery

IQOO Neo 9 की अगर बैटरी की बात करें तो बैटरी में हमें 5500mah की बैटरी देखने को मिल सकती है जो की 150वॉट के अल्ट्राफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ में आएगा। इस चार्जर की मदद से आप अपने फोन को मात्र 15 से 20 मिनट के अंदर ही 0 से 100% तक चार्ज कर पाएंगे, फोन की बैटरी एक बार फुल चार्ज पर कम से कम 10 से 12 घंटे तक का बैटरी लाइफ देगी।

Also Read : Best Phone Under 25,000 : 25 हजार के अंदर आने वाला यह फोन है, सबसे जबरदस्त फोन

IQOO Neo 9 Launch date in India

अगर IQOO NEO 9 की भारत में लॉन्च की डेट की बात करें तो आपको बता दे कि ये फोन चीन में 27 दिसंबर को लॉन्च हो जाएगा, उसके बाद हो सकता है कि जनवरी के महीने में ही भारत में भी यह दस्तक दे।

IQOO Neo 9 Price in India

IQOO Neo 9 के अगर कीमत की बात करें तो भारत में यह करीब 39,999 तक देखने को मिल सकता है।

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Important Links

Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join Twitter (X)Click Here
Join InstagramClick Here