IQOO Neo 9 : iqoo ब्रांड अपने गेमिंग फोन के लिए हमेशा से चर्चा में रहा है, इसी को बरकरार रखते हुए हाल ही ने iqoo ने चीन में इसे लॉन्च किया है। जिसमे हमको जबरदस्त डिस्प्ले के साथ साथ दमदार बैटरी भी देखने को मिलती है, जो एक 120 वाट के अल्ट्रा फास्ट चार्जर के साथ में आता है।
IQOO Neo 9 Specifications
- डिस्प्ले : 6.78इंच, OLED, 1.5k डिस्प्ले रिजॉल्यूशन
- रियर कैमरा : 50MP OIS,
- फ्रंट कैमरा : 16MP
- प्रोसेसर : Snapdragon 8 Gen 2
- बैटरी : 5160mAh, 120 वाट अल्ट्रा फास्ट चार्जर
- स्टोरेज : 12/256जीबी
- कीमत : 26,800 (Expected)
iQOO Neo 9 display
iQOO Neo 9 में हमें 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो की 2800 x 1260 के रेजोल्यूशन के साथ में 144hertz के रिफ्रेश रेट में आता है। साथ ही साथ इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट भी देखने को मिलेगा।
iQOO Neo 9 Processor
इस फोन के हमें अच्छी गेमिंग के लिए और जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रेगन 8 Gen 2 देखने को मिलता है। जो की गेमिंग की दुनिया को बहुत ही स्मूथ कर देता है, यानी आप बिना रुकावट के अच्छी गेमिंग कर पाएंगे। इसका antutu स्कोर करीब 17,33,000 से ज्यादा का देखने को मिलेगा।
iQOO Neo 9 Camera
कैमरा की बात करें तो फोन में हमें रियर में 50एमपी को OIS कैमरा तथा फ्रंट में 16एमपी का जबरदस्त कैमरा मिलता है। जिससे आप 4K तक की रिकॉर्डिंग को भी एंजॉय कर पाएंगे।
iQOO Neo 9 Price
iQOO Neo 9 की प्राइस अगर देखें तो चीन में इसके चार वेरिएंट लॉन्च हुआ है। इसमें बेस वेरिएंट 12जीबी रैम और 256 स्टोरेज की कीमत चाइनीज करेंसी में करीब 2299 है, जो की भारतीय रूपी में 26800/-, यानी इंडिया में इसकी कीमत 30 हजार के अंदर देखने को मिलता है।
iQOO Neo 9 Antutu Score
iQOO Neo 9 का antutu स्कोर करीब 17 लाख देखने को मिल सकता है, क्योंकि इस फोन ने हमें स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 देखने को मिलता है, जो की एक जबरदस्त प्रोसेसर है।
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Important Links
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join Twitter (X) | Click Here |
Join Instagram | Click Here |