WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शुभमन गिल को पीछे छोड़कर यह खिलाड़ी बना ODI रैंकिंग का नंबर वन बैट्समैन, जाने टॉप 5 बल्लेबाज

ODI ranking : मंगलवार के दिन आईसीसी ने रैंकिंग जारी की जिसमे बेस्ट बल्लेबाज की सूची में बड़ा बदलाव देखने को मिला, शुभमन गिल के सर से नंबर 1 का ताज बाबर आजम ने फिर से हासिल कर लिया है, ODI की बल्लेबाजी रैंकिंग की सूची में अब पहले नंबर पर बाबर आजम तथा गिल दूसरे नंबर पर आ गए हैं, चलिए देखते हैं टॉप 5 में और कौन सा भारतीय है :

Top 5 Batsman in ODI

ICC द्वारा जारी बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले नंबर पर बाबर आजम है, जिनके कुल रेटिंग प्वाइंट 824 हैं, तो वही दूसरे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के 810 प्वाइंट हैं, तीसरे नंबर पर भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली है जिनके कुल 775 प्वाइंट हैं, चौथे नंबर पद भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा है जिनके कुल 754 पॉइंट्स हैं,पांचवे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर है जिनके कुल रेटिंग प्वाइंट 745 हैं। आपको बता दें की यह डाटा 21 दिसंबर तक का है, जिसमे हर हफ्ते बदलाव देखने को मिलता है।

ODI RankingPlayer NameRating Points
1Babar Azam824
2Shubman Gill810
3 Virat Kohli775
4Rohit Sharma754
5David Warner745

Also Read : मोहम्मद शमी समेत 26 को अर्जुन अवार्ड, दो खिलाड़ियों को खेल रत्न, जाने कौन – कौन?

Top 4 में हैं 3 भारतीय बल्लेबाज

आपको बता दें की पहली बार ऐसा हुआ है जब वन डे इंटरनेशनल यानी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भारत के तीन बल्लेबाज जो की बल्लेबाजी क्रमांक की बात करें तो 1,2 और 3 पर बल्लेबाजी करने वाले ही टॉप 4 में हैं। शुभमन, विराट और रोहित क्रमशः 2,3 और 4 पर काबिज है।

Also Read : 2023 में की सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज, विराट है इस स्थान पर

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Important Links

Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join Twitter (X)Click Here
Join InstagramClick Here