Microsoft Copilot: Microsoft विश्व की बड़ी कंपनियों में से एक है, जिसने हाल ही में अपने मोबाइल एप्लीकेशन Microsoft Copilot को लांच किया है। इस ऐप के माध्यम से आप Chat GPT 4 का उपयोग अपने एंड्रॉयड फोन में कर पाएंगे। आपको बता दे कंपनी ने लगभग 1 महीने पहले इसे अपने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए माइक्रोसॉफ्ट Bing Chat के नाम से लांच किया था, कंपनी जल्दी इसका iOS वर्जन भी निकालने की तैयारी में है।
कैसे कर सकते है आप इसका इस्तेमाल?
अगर आप Chat GPT 4को उसकी ऑनलाइन वेबसाइट से खरीदने जाएंगे तो वहां पर सब्सक्रिप्शन प्लान दिए जाते हैं, लेकिन यहां पर माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा इस AI टूल को फ्री में दिया जा रहा है अगर आप भी इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Co- Pilot ऐप सर्च करके डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Also Read : नए साल में disney+ hotstar के साथ मिलकर jio करेगा बड़ा धमाका
क्या है Chat GPT 4?
Chat GPT एक AI टूल है, जिसमें मदद से आप किसी भी सवाल का जवाब आसानी पा सकते हैं। chat GPT का फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव ट्रांसफार्मर (Chat Generative Transformer) है। इसे Open AI नामक कंपनी द्वारा बनाया गया है। इस ऐप को बनाने में Deep Machine learning का उपयोग किया गया है।
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Important Links
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join Twitter (X) | Click Here |
Join Instagram | Click Here |