WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IQOO का नया फोन हुआ लॉन्च, लॉन्च होते ही सुर्खियों में, जाने स्पेक्स

हाल ही में चीन में Iqoo ने अपने दो मॉडल iqoo 12 और iqoo 12 प्रो को लांच किया है। यह मॉडल xiaomi 14 के बाद दूसरे से फोन है जिनमें स्नैपड्रेगन का 8 gen 3 चिपसेट देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि स्नैपड्रैगन 8 gen 3 प्रोसेसर जो है यह इस समय सबसे बेस्ट प्रोसेसर माना जा रहा है। आप इस प्रोसेसर की मदद से अपने फोन में काफी लेटेस्ट टेक को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं IQOO 12 सीरीज के बारे में।

Specifications –

Display

इस नए IQOO 12 में 6.78 इंचेज की OLED डिस्प्ले 1 5k resolution के साथ देखने को मिल जाती है, जो की 144 HZ के रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस डिस्प्ले की पिक ब्राइटनेस 3000 nits तक पाई गई है। इस फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलता है।

Processor

नए IQOO 12 में हाल ही में लॉन्च किया गया सबसे ताकतवर क्वालकॉम का Snapdragon 8 gen 3 चिपसेट दिया गया है।

Storage

इस फोन में स्टोरेज के लिए 16GB तक LPDDR5x रैम दी गई है और वहीं 1 TB तक की UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है।

Battery

नए IQOO 12 की बात करें तो इसमें 5000 mAh तक की बैटरी 120 वाट की फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है। जोकि आपको 1 दिन का बैटरी बैकअप आराम से निकाल कर दे देगी और बहुत ही जल्दी चार्ज भी हो जाएगी।

Camera

IQOO 12 के कैमरा सेटअप में ois के साथ आपको 50 मेगापिक्सल का ओमनी विजन OV50H प्राइमरी सेंसर देखने को मिलेगा वहीं 50 मेगापिक्सल का सैमसंग gen 1 अल्ट्रा वाइड कैमरा भी आपको देखने को मिलेगा 3x ऑप्टिकल जूम के साथ। आपको उसी के साथ 100x डिजिटल जूम वाला 64 मेगापिक्सल का OV64B भी देखने को मिल जाएगा। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Others

इसमें आपको गेमिंग के लिए q1 डिस्प्ले चिप देखने को मिलेगी आपको इसमें ip64 की रेटिंग मिल जाएगी जो कि इस फोन को पानी से बचाएगी वहीं इसमें डुअल सिम भी आप इस्तेमाल कर पाएंगे वाई-फाई 7 आपको इसमें मिल जाता है। आपको इसमें आईआर ब्लास्टर देखने को मिलेगा ब्लूटूथ v5.4 देखने को मिलेगा। और सबसे अच्छी बात इसमें एनएफसी भी सपोर्ट करती है।

IQOO 12 AnTuTu Score

IQOO 12 का AnTuTu स्कोर 21 लाख से ज्यादा है, मतलब आपको इस फोन ने एक जबरदस्त परफॉर्मेंस मिलेगी, जो आपके एक्सपेक्टेशन से ज्यादा परफॉर्मेंस मिलेगी।

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Important Links

Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join Twitter (X)Click Here
Join InstagramClick Here