Table of Contents
South Africa vs England : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का विश्व का 20वां मैच दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला गया। इस मैच को दक्षिण अफ्रीका ने एक बहुत बड़े अंतर से जीता जिसमें सबसे बड़ा योगदान दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन और मार्को यान्सन का था।
दक्षिण अफ्रीका की कमाल की बल्लेबाजी
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच वानखेड़े में खेले गए इस मुकाबले में ओपनिंग करने उतरे दक्षिण अफ्रीका के हेंड्रिक्स ने कमाल की पारी खेलते हुए 85 रन बनाए, वन दर दूसेन ने 60, एडेन मार्कम ने 42, मार्को यांसेन ने ताबड़तोड़ 75 रनों की वहीं हेनरिक क्लासेन ने अपना शतक पूरा करते हुए 109 रनो की बेहतरीन पारी खेली और दक्षिण अफ्रीका को 399 रनों तक पहुंचाया। और इंग्लैंड के सामने 400 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया।
Also Read : Netherland vs Srilanka : श्रीलंका को मिली पहली जीत, नीदरलैंड को 5 विकेट से हराया
इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाई (South Africa vs England)
499 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम कुछ खास शुरुआत नहीं कर सकी एक समय पर वह 68 रनों पर 6 विकेट खो चुकी थी। बाद में आए एटिंकसन और वुड ने जैसे तैसे 170 रनों तक पहुंचाया और 170 रनों पर इंग्लैंड 22 ओवरों में ही ऑल आउट हो गई।
पिछली बार की डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही इंग्लैंड ने अपने शुरुआती विकेट बहुत ही काम रनों पर खो दिये। इंग्लैंड की टीम में दो बैटर के अलावा किसी भी बैटर ने 20 रन से ऊपर नहीं बनाए। एक समय तो ऐसा लग रहा था जैसे कि इंग्लैंड 100 रन के अंदर ही आउट हो जाएगी लेकिन तब एटिंक्सन और मार्के वुड ने पारी को संभाला लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
Also Read : AUS vs PAK : पाकिस्तान की करारी हार ऑस्ट्रेलिया के खाते में एक और जीत
किसको कितने विकेट मिले (South Africa vs England)
इंग्लैंड के टोपले को 3 वहीं अटिंक्सन और रशीद को 2-2 विकेट्स मिले। दक्षिण अफ्रीका में कोर्टजी को सबसे ज्यादा 3 विकेट वहीं जानसेन और एंगिडी को 2-2 विकेट्स और रबादा और महाराज को 1-1 विकेट मिली।
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Important Links
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join Twitter (X) | Click Here |
Join Instagram | Click Here |