WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Samsung Galaxy S23 FE : भारत में लॉन्च होते ही मचाया कहर, जाने क्या है खास?

Samsung Galaxy S23 FE : सैमसंग एक प्रतिष्ठित ब्रांड फोन है, जो हमेशा से अपने फ्लैगशिप फोन के लिए जाना जाता है, और समय समय पर कुछ न कुछ अच्छा निकालता रहता है, इसी दौरान हाल ही में सैमसंग ने एक और फैन एडिशन (Fan Edition) फोन को मार्केट में उतारा है। आपको बता दें कि पहले भी सैमसंग ने अपने S20 FE और S21 FE को मार्केट में ला चुका है, जो कि एक फ्लैगशिप फोन थे।

इसी को जारी रखते हुए सैमसंग ने अपने नए फोन S23 FE को उतारा हैं, जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। आज इस आर्टिकल में हम उसी की खूबियां यानी फीचर्स को देखेंगे।

Also Read : 6000 mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ यह शानदार फोन

Samsung Galaxy S23 FE Specifications

Samsung S23 FE

अगर इस फोन के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें हमें बहुत से फीचर्स दिखते हैं, जो एक फ्लैगशिप फोन में होने चाहिए, जो निम्न प्रकार हैं :-

1. डिसप्ले :- samsung galaxy S23 FE में हमें 6.4 इंच का Dynamic Amoled 2X देखने को मिलता है जो S23 और S23 अल्ट्रा में भी देखने को मिला था, साथ ही साथ इसमें रिफ्रेश रेट भी हमें 120Hz का देखने को मिलता है, जो स्मूथली फोन को चलाता है।

2. प्रोसेसर : S23 FE में हमें Exynos 2200 देखने को मिलता है, जिसका AnTuTu स्कोर भी हमें 10 लाख के पार मिलता है, यानी आप इसमें मल्टीटास्किंग के साथ साथ बहुत कुछ कर सकते हैं, बिना रुकावट के।

3. कैमरा : S23 FE की अगर कैमरे की बात करें तो इसमें हमें बैक यानी रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जो की 50MP + 12MP + 8MP है और अगर सेल्फी की बात करें तो इसमें हमें 10MP का कैमरा देखने को मिलता है। रियर कैमरे से आप 8K @ 24FPS, 4K @ 30FPS तक का निकाल सकते है। यानी वीडियो क्वालिटी भी आपको एकदम झक्कास देखने को मिलेगी।

Also Read : 7 हजार से कम में खरीदे 5000mAh बैटरी और 8जीबी रैम वाला सैमसंग का फोन

4. बैटरी : S23 FE में हमें 4500mAh की बैटरी देखने को मिलती, जो 25Watt के फास्ट चार्जर के साथ में आती है। यानी आप इस 4500mah से दिन भर rock कर सकते हैं।

5. AnTuTu स्कोर : Samsung Galaxy S23 FE का AnTuTu स्कोर हमें 10,20,000 देखने को मिलता हैं। जो सिस्टम को बिना लैग के स्मूथ चलाता है।

Also Read : Samsung को कड़ी टक्कर देने के लिए OnePlus ने उतारा अपना foldable फोन

Samsung Galaxy S23 FE Price

S23 FE

कीमत की अगर बात करें तो S23 FE हमें 59,999 में देखने को मिलता है जो की अमेजन या सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join Twitter (X)Click Here
Join InstagramClick Here