WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Samsung F14 5G : 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाला फोन मिल रहा सस्ते में, जाने कीमत

Samsung F14 5G : सस्ते में मिल रहा सैमसंग का 5G फोन, जाने कितनी है कीमत।

Samsung F14 5G : Samsung भारत में हमेशा से ट्रस्टेड ब्रांडों में से एक फोन रहा है, जो निरंतर अपने फोन को मार्केट में उतरता रहता है, कुछ दिन पहले ही उसने अपने फोन सैमसंग गैलेक्सी F14 को मार्केट में उतारा था, जो की काफी दिन चर्चा में बना हुआ था। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे की कैसे आप इस फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं।

कहां मिल रहा डिस्काउंट? (Samsung F14 5G)

आपको बता दें कि ऑनलाइन शॉपिंग ऐप फ्लिपकार्ट पर दशहरा सेल 22 से 25 अक्टूबर तक है, जिसपर हमें भरी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। अगर आपका बजट भी 10 से 11 हजार है और आप भी एक 5G फोन की तलाश में हैं, तो यह डील आपके लिए भी खास होने वाली है। आप इस शानदार फोन को सस्ते में ही खरीद सकते हैं।

Also Read : 6000 mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ यह शानदार फोन

क्या है ऑफर ? (Samsung F14 5G)

अगर ऑफर की बात करे तो फ्लिपकार्ट की इस सेल में samsung F14 की कीमत को 17490 में लिस्ट किया गया है, जिसपर 34% का डिस्काउंट दिया जा रहा, जिसके बाद फोन की कीमत 11490 हो जाती है, इस पर भी कार्ड ऑफर्स भी है, और एक्सचेंज भी उपलब्ध है। अगर कार्ड ऑफर की बात करें तो अगर आप एसबीआई, आरबीएल, या कोटक का क्रेडिट कार्ड उपयोग करते हैं तो 10% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट देखने को मिलता है, जिसके बाद कीमत 10240 हो जाती है।

Also Read : 7 हजार से कम में खरीदे 5000mAh बैटरी और 8जीबी रैम वाला सैमसंग का फोन

Samsung F14 5G specifications

Samsung Galaxy F14 के स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो इसमें हमें 6000mah बैटरी के साथ 25Watt का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, साथ ही साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिलता है जो 90hz के रिफ्रेश रेट के साथ में आता है। साथ ही साथ अगर प्रोसेसर देखा जाए तो इसमें Exynos 1330 देखने को मिलता है। स्टोरेज में हमें 128GB इंटरनल के साथ साथ 6GB राम भी देखने को मिलता है, जो फोन को जबरदस्त बनाता है।

Also Read : Samsung को कड़ी टक्कर देने के लिए OnePlus ने उतारा अपना foldable फोन

Samsung F14 5G AnTuTu स्कोर

Samsung F14 का AnTuTu स्कोर 317445 है, यानी एंटरटेनमेंट के साथ, अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस भी देने को मिलेगा।

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join Twitter (X)Click Here
Join InstagramClick Here