Samsung F04 : अगर आप का भी बजट कम है और आप एक 5000mah यानी बड़ी बैटरी वाला फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपकी परेशानी को कम कर सकता है। सैमसंग के इस फोन में हमको 8GB रैम भी देखने को मिलती है, जो इस फोन में मल्टीटास्किंग की सुविधा भी देता है।
कहां मिल रहा Samsung F04 ?
आपको बता दें की ऑनलाइन शॉपिंग ऐप फ्लिपकार्ट पर दशहरा सेल लाइव है, जिसपर हमको ये भारी डिस्काउंट देखने को मिल रही है। अगर आपका बजट भी 7 हजार से कम है और आप भी एक अच्छे फोन की तलाश में हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है, क्योंकि फ्लिपकार्ट ने ब्रांडेड फोन को भी सस्ते में उपलब्ध करा दिया है।
आपको बता दें कि इसकी MRP 11499 है, जिसे दशहरा सेल में 6499 पर अंकित किया है।
Also Read : 6000 mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ यह शानदार फोन
सेल में ऑफर क्या है?
सेल में Samsung F04 का प्राइस 6499 दिया गया है जिसपर axis Bank credit card offer एक्टिवेट करने पर 10 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है और अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं तो आप 5950 तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं।
Samsung F04 specifications
आपको बता दें इस फोन में हमें निम्न फीचर्स देखने को मिलते हैं :
- डिसप्ले : 6.5 इंच एचडी डिस्प्ले
- प्रोसेसर : मीडियाटेक helio P35
- स्टोरेज: 4GB रैम+64GB रोम
- बैटरी : 5000mAh
- कैमरा : रियर कैमरा:- 13MP + 2MP फ्रंट कैमरा: 5MP कैमरा
Also Read : Samsung को कड़ी टक्कर देने के लिए OnePlus ने उतारा अपना foldable फोन
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Important Links
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join Twitter (X) | Click Here |
Join Instagram | Click Here |