WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme का यह शानदार फोन Realme 11x मिल रहा एकदम सस्ते में, जाने क्या है specs

रियलमी ने अपने 11 सीरीज का फोन रियलमी 11x लांच कर दिया है बात करें रियलमी 11x की तो यह बहुत ही शानदार लुक्स के साथ आता है इसमें आपको दो कलर वेरिएंट भी देखने को मिल जाएंगे। रियलमी 11 एक 15000 के बजट में सबसे बेहतरीन फोन की लिस्ट में शामिल है। आइए नजर डालते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस पर।

Realme 11x के फीचर्स –

1. RAM & Storage –

बात करें फोन के रैम और स्टोरेज की तो रियलमी 11x में दो वेरिएंट आपको देखने को मिलेंगे जिसमें से पहले 6 128 बीबी के साथ आता है वहीं दूसरा आपको 8/ 128 का भी मिल जाएगा। जिसकी स्टोरेज आप 2 Tb तक बढ़ा सकते हैं।

Operating system –

रियलमी 11x एंड्रॉयड 13 पर काम करता है और इसमें रियलमी का UI 4.0 देखने को मिल जाता है।

Also read : 8 हजार से कम में खरीदें iPhone की डिजाइन वाला Realme C51, जाने क्या है खास

Processor –

अगर हम रियलमी 11x के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर चिपसेट दिया गया है। जो की 5G नेटवर्क पर based है।

Battery –

Realme 11x में 5000 मिलीमीटर की बैटरी देखने को मिल जाती है जो कि पूरा एक दिन बैटरी बैकअप निकालकर आसानी से दे सकती है। यह फोन टाइप सी की चार्जिंग के साथ आता है।

Also read : 8 हजार सस्ता हुआ Motorola का यह फोन, जाने कितनी है कीमत और स्पेसिफिकेशन

Camera –

कई लोगों के लिए कैमरा एक बहुत ही खास फीचर होता है। अगर हम रियलमी 11x के कैमरे की बात करें तो इसका बैक साइड का कैमरा 108 एमपी 2 एमपी और 16 एमपी के ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। वहीं इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल के साथ आता है।

Display –

रियलमी 11x में 6.72 इंचेज की एलसीडी डिस्पले है जो की 2400 * 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। और इसका रिफ्रेश रेट 120 hz है।

कितनी है कीमत ?

Realme 11x की कीमत ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 16,999 मार्क है, जिसपर 17% के डिस्काउंट के बाद 13,999 में फोन को दिया जा रहा है, जो की एक लाभकारी ऑफर है।A

Also read : 500KM की माइलेज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, जाने कितनी है कीमत

यह फोन बहुत सारे कारणों से एक बहुत ही अच्छा मिड रेंज फोन हो सकता है। अगर आप कैमरे की शौकीन है या आपको एक अच्छी बैटरी बैकअप चाहिए तो आप इस फोन की तरफ जा सकते हैं।

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join Twitter (X)Click Here
Join InstagramClick Here