Pratapgarh station name change : उत्तर प्रदेश के अनेकों जिलों में से एक प्रतापगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले कुछ रेलवे स्टेशनों के नामों में बदलाव होने जा रहा है। कुछ सालों पहले जनपद के दांदुपुर रेलवे स्टेशन का नाम भी बदला गया था, दांदुपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मां बाराही देवी धाम कर दिया गया था।
Pratapgarh station name change
आपको बता दें की प्रतापगढ़ को बेल्हा प्रतापगढ़ के नाम से भी जाना जाता है। यह नाम इसे यहां के सबसे प्रसिद्ध मंदिर मां बेल्हा देवी मंदिर के कारण प्राप्त हुआ है। मां बेल्हा देवी मंदिर एक प्राचीन मंदिर है जोकि प्रतापगढ़ जनपद में सई नदी के तट पर स्थित है। मां बेल्हा देवी को समर्पित यह मंदिर प्रतापगढ़ की शान है।
Also Read : Lal Bahadur Shastri jayanti 2023 : शास्त्री जी के ऐसे विचार, जो लायेंगे आपके जीवन में बदलाव
इसी मंदिर के नाम पर प्रतापगढ़ को बेल्हा प्रतापगढ़ कहा जाता है। और इसी प्रतापगढ़ के प्रमुख स्टेशन प्रतापगढ़ जंक्शन का नाम भी बदला जा रहा है।
कौन से होंगे स्टेशन जिनका नाम जाएगा बदला –
जनपद के 3 रेलवे स्टेशनों का नाम जा रहा है बदला, ये 3 स्टेशन हैं अंतू रेलवे स्टेशन, प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन और विश्वनाथगंज रेलवे स्टेशन हैं।
क्या हैं नए नाम इन स्टेशनों के ? (Pratapgarh station name change)
इन तीनो रेलवे स्टेशन के नए नाम हिंदू देवी देवताओं के नाम पर रखे जा रहे है। ये तीनों नाम वहां के मंदिरों के नाम से लिए गए हैं। प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन जाना जाएगा मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के नाम से, वहीं अंतू रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मां चंद्रिका देवी धाम अंतू और विश्वनाथगंज रेलवे स्टेशन का नाम शनिदेव धाम विश्वनाथगंज होगा।
यह तीनों नाम यहां पर प्रसिद्ध मंदिरों के कारण बदले गए हैं, क्योंकि इन जगहों को तो वैसे भी इन्हीं नामों से जाना जाता है। जल्द ही ये नए नाम आपको देखने को मिलेंगे।
Also Read : UGC NET Exam 2023 : रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, परीक्षा की तिथि भी हुई जारी, जाने क्या?
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Important Links
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join Instagram | Click Here |
Join Twitter (X) | Click Here |