WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

8 हजार सस्ता हुआ Motorola का यह फोन, जाने कितनी है कीमत और स्पेसिफिकेशन

Motorola : मोटोरोला ने हाल ही में अपने एक जबरदस्त फोन के मार्केट में उतारा, जिसमे 32MP का फ्रंट कैमरा, डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर, 66 watt केबल चार्जिंग और 15 watt वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलता है। साथ ही साथ यह फोन IP 68 सर्टिफाइड है यानी पानी में भी गिरने पर कुछ असर नहीं पड़ेगा। चलिए जानते है और क्या है खास इस फोन में :-

कितना मिल रहा डिस्काउंट?

अगर डिस्काउंट की बात करें तो Motorola Edge 40 की मार्क प्राइस 34,999 रुपए है, जो की सेल में 22% की डिस्काउंट की साथ में यानी लगभग 8 हजार के डिस्काउंट के साथ मात्र 26,999 रुपए में आ रहा है। जिसके कार्ड्स ऑफर भी चल रहा है अगर आप कोटक, एसबीआई या आरबीएल बैंक का क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 750 रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलता है।

Also Read :  6 हजार से कम में खरीदे 5000mAh बैटरी और 8जीबी रैम वाला सैमसंग का फोन

कहां चल रही है सेल?

सेल की बात करें तो यह आपको ई- कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर चल रही है, जिसमे दशहरा सेल में इसकी कीमत इतनी कम देखने को मिल रही है। जो की 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक लाइव है।

Also Read : Also Read : Samsung को कड़ी टक्कर देने के लिए OnePlus ने उतारा अपना foldable फोन

Motorola Edge 40 specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Moto Edge 40 में हमें 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज भी देखने को मिलती है, साथ ही सतह फोन वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। कुछ अन्य स्पेसिफिकेशन टेबल फॉर्मेट में नीचे दी गई हैं :-

1. डिस्प्ले : 6.5 इंच फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले, 144Hz

2. रियर कैमरा : 50MP + 13MP

3. फ्रंट कैमरा : 32 MP

4. बैटरी : 4400mAh

5. चार्जिंग : केबल – 66watt, वायरलेस : 15watt

6. प्रोसेसर : Dimensity 8020

Also Read : – 8 हजार से कम में खरीदें iPhone की डिजाइन वाला Realme C51, जाने क्या है खास

Motorola Edge 40 AnTuTu Score

Motorola Edge 40 का AnTuTu स्कोर लगभग 6,75,325 है, जो की जबरदस्त प्रोसेसर डाइमेंसिट 8020 में देखने को मिलता है।

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join Twitter (X)Click Here
Join InstagramClick Here