स्मार्टफोंस के बीच मशहूर ब्रांड Honor ने भी एक नया फोन लॉन्च कर दिया है honor X9b। यह फोन बहुत ही तगड़े स्पेसिफिकेशंस के साथ सबसे पहले यूएई में लॉन्च हुआ था। इस फोन की बात करें तो इसमे 108 एमपी का कैमरा 5800 mah की तगड़ी बैटरी आपको देखने को मिल जाएगी। तो आईए जानते हैं इस फोन ऑनर x9b भी की स्पेसिफिकेशंस के बारे में।
Features and Specifications
Performance
अगर बात करें परफॉर्मेंस की तो यह फोन honor X9b क्वालकॉम के snapdragon 6 gen 1 के तगड़े प्रोसेसर के साथ आता है, और इसमें 20 जीबी की रैम देखने को मिलेगी जिसमें 12gb फिजिकल रैम और 8GB extended रैम आपको देखने को मिल जाएगी। यह मोबाइल एंड्रॉयड 13 पर आधारित मैजिक os7.2 पर लॉन्च हुआ है जिसमें आपको 2.2 GHz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिल जाएगा।
Display
Honor X9b में आपको 1200×2652 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 inches की punch hole डिस्प्ले दी गई है। यह फोन एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें आपको 120 hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाएगा।
Camera
इस फोन में आपको बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा फोन के बैक पैनल पर f/1.7 एपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा वहीं दो मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर भी आपको देखने को मिल जाएगा। और अगर बात की जाए सेल्फी कैमरे की तो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा जो की f2.45 एपर्चर वाला होगा।
Battery
Honor X9b मैं आपको 5800 माह की बैटरी देखने को मिल जाएगी। यह बैटरी बहुत ही बड़ी बैटरी है जिसे चार्ज करने के लिए आपको 35 वाट की फास्ट चार्जिंग भी दी जाएगी।
यह थी जानकारी honor की तरफ से लांच हुए हुए ऑनर X9b की।
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Important Links
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join Twitter (X) | Click Here |
Join Instagram | Click Here |