Honor Play 8T : 6000 mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ honor का honor Play 8T, चीनी स्मार्टफोन ब्रांड honor ने अपने होम मार्केट में इसे पेश किया है। फोन में फुल HD+ डिसप्ले वाला पैनल और साथ ही साथ 50MP का कैमरा, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज जैसे फीचर्स हैं।
Honor Play 8T का price
Honor Play 8T को चीन में 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमे एक 8GB रैम + 256GB स्टोरेज तथा दूसरा 12GB रैम + 256GB स्टोरेज में उपलब्ध है। 8GB +256GB की कीमत लगभग 1099 युआन (रुपए 12,519 लगभग) तथा दूसरे वेरिएंट 12GB + 256GB की कीमत लगभग 1299 युआन (14,946 रुपए लगभग) है। अगर इसके कलर्स की बात करें तो यह 3 कलर्स: ब्लैक, सिल्वर और ग्रीन में उपलब्ध है। चीन में यह प्रीबुक के लिए उपलब्ध है जो की 23 अक्टूबर से खरीदा जा सकेगा।
Also Read : Samsung को कड़ी टक्कर देने के लिए OnePlus ने उतारा अपना foldable फोन
Honor Play 8T specifications
Display and Storage
Honor Play 8T में एक बड़ा 6.8 इंच का IPS LCD पैनल देखने को मिलता है, जो फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ में आता है, इसमें हमें 850 nits के ब्राइटनेस मिलता है। अगर इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें हमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 देखने को मिलता है, इसके साथ Honor Play 8T में हमें 8GB और 12GB रैम में उपलब्ध है।
Also Read : Vivo T2 Pro : लीक हुई स्पेसिफिकेशन और कीमत, इतने सस्ते में होगा लांच
Camera and Fingerprint
साथ ही साथ इसमें हमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलता है, अगर इसके कैमरा की बात करें तो इसमें हमें 50MP का कैमरे के साथ 2MP का माइक्रो lens भी मिलता है। सेल्फी में हमें 8MP का कैमरा देखने को मिलता है।
Battery
बैटरी की अगर बात करें तो Honor Play 8T में हमें 6000mAh की बैटरी के साथ में 35Watt का चार्जर भी मिलता है, साथ ही साथ कंपनी का दावा है कि बैटरी 55 घंटे का टॉक टाइम देती है यानी आप एक चार्ज पर लगभग 55 घंटे बिना रुकावट के कॉल अटेंड कर सकते हैं।
Also Read : लड़कियों के दिल पर राज करने आ रहा है मोटोरोला का शानदार फोन
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Important Links
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join Twitter (X) | Click Here |
Join Instagram | Click Here |