WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

World Biggest Temple : विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर का होने जा रहा है उद्घाटन, जानिए विस्तार मे

World Biggest Temple : वैसे तो आप सभी जानते ही हैं की भारत में काफी सारे मंदिर बने हुए हैं, कुछ नए तो कुछ हजारों साल पुराने। और यही नहीं मंदिरों की बात की जाए तो दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर भारत में है ही नही, यह मंदिर है अंगकोर वाट जोकि कंबोडिया में स्तिथ है।

कब होगा उद्घाटन World Biggest Temple

और अब दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है और यह जानकर आपको और भी अचरज होगा की यह मंदिर भी भारत में नहीं बल्कि यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में है। इस मंदिर का उद्घाटन 8 अक्टूबर को होगा।

कहां होगा उद्घाटन World Biggest Temple

वैसे तो आप सभी ने दिल्ली के स्वामी नारायण अक्षरधाम मंदिर के बारे में सुना ही होगा और मैं मानता हूं की आप में से कुछ लोग वहां के दर्शन का लाभ भी उठा चुके होंगे। यह मंदिर दिल्ली के कुछ बड़े मंदिरों की सूची में शामिल है, लेकिन मैं आज जिस मंदिर की चर्चा आप लोगो से कर रहा हूं वो मंदिर दिल्ली में नही बल्कि यूनाइटेड स्टेट्स के न्यू जर्सी में स्तिथ है और इसका जल्द ही शुभारंभ होने जा रहा है।

कौन सा है मंदिर

यह मंदिर है BAPS स्वामी नारायण मंदिर, जोकि रोबिनस्विले में बनाया गया है। यह मंदिर आधुनिक काल में भारत के बाहर हिंदुओं की आस्था का केंद्र भी होगा। यह मंदिर 185 एकड़ में बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर होगा। यह मंदिर पिछले बारह सालों से (2011 से 2023) बनया जा रहा है जिसका समापन हो चुका है और यह खुलने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

इस मंदिर को प्राचीन भारतीय कल्चर के हिसाब से बनाया गया है। जिसमें करीब 10000 मूर्तियां और और कई तरह की आकृतियां देखने को मिलेंगी जो की वाद्य यंत्रों और नृत्य कला को दर्शाएंगी।

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Important Links
Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join Twitter (X)Click Here
Join InstagramClick Here