WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WhatsApp Privacy Trick : क्या आपके भी प्राइवेट मोमेंट को खराब करते हैं व्हाट्सएप मैसेज?

WhatsApp Privacy Trick: क्या आपके भी प्राइवेट मोमेंट को खराब करते हैं व्हाट्सएप मैसेज? आज इस आर्टिकल में हम आपको व्हाट्सएप के एक ऐसे फीचर के बारे में बताएंगे, जिसके मदद से आपको बार बार अपने फोन में फालतू के मैसेज देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी अपने व्हाट्सएप को पर्सनल और ऑफिस के काम के लिए उपयोग करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। क्योंकि कभी कभी आपके फालतू के मैसेज की वजह से आप अपने ऑफिस के काम के मैसेज को मिस कर देते होंगे जो बाद में परेशानी का कारण भी हो जाता है। इससे छुटकारा के लिए व्हाट्सएप अपना एक फीचर लाया है जिसे हम म्यूट (Mute) करना बोलते है।

WhatsApp का म्यूट फीचर

आपको बता दें कि व्हाट्सएप हमेशा से प्राइवेसी और लोगो की सुविधा का खयाल रखता रहा है, इसी कड़ी में व्हाट्सएप ने लोगो की जरूरत को ध्यान में रखते हुए उनके जरूरी मैसेज वो मिस न करे, इसीलिए म्यूट फीचर को लॉन्च किया है, यह ऑप्शन सभी यूजर के लिए उपलब्ध है।

Also Read : Prize Money WTC 2023 : वर्ल्ड कप में किसको कितना मिलेगा प्राइज मनी

क्या है WhatsApp का म्यूट फीचर?

WhatsApp पर यह खास सेटिंग उन यूजर के लिए खास है जो अपने व्हाट्सएप को पर्सनल और बिजनेस उपयोग के लिए प्रयोग करते हैं, क्योंकि इसकी वजह से आपको ग्रुप लेफ्ट भी नही करना पड़ता और आप न जरूरी मैसेज को आसानी से इग्नोर कर सकते हैं। इस सेटिंग का उपयोग आप व्हाट्सएप पर खास चैट या ग्रुप के लिए कर सकते हैं।

Also Read : देश में कहां छापा जाता है नोट ? कहां से आता है पेपर और स्याही? : Currency Printing in india

Whatsapp Mute कैसे करें ?

  • इसको उपयोग करने के लिए आपको पहले व्हाट्सएप को खोलना पड़ेगा।
  • अब उस ग्रुप या चैट को सिलेक्ट करें, जिसके मैसेज को आप इग्नोर करना चाहते हैं।
  • अब आपको उपर तीन डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर वहां पर आपने म्यूट नोटिफिकेशन का ऑप्शन लिख कर आएगा, उसपे क्लिक कर देना है।

और अगर आपको जब उन ग्रुप की जरूरत को same प्रोसेस को अपना के आप उन सभी ग्रुप को unmute कर सकते हैं।

Also Read : World Biggest Temple : विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर का होने जा रहा है उद्घाटन, जानिए विस्तार मे

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join Twitter (X)Click Here
Join InstagramClick Here