WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WhatsApp Channel kaise banaye : ऐसे बनाएं व्हाट्सएप पर चैनल

WhatsApp Channel kaise banaye : ऐसे बनाएं व्हाट्सएप पर चैनल

Meta जो की व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेरेंटल कंपनी है उसने हाल ही में या कुछ यूं कह सकते हैं की लगातार कुछ दिनों से अपडेट की मानो झड़ी जैसे लगा दी है। एक के बाद एक नए फीचर्स को कंपनी लॉन्च कर रही है, जो की एक बड़ी उपलब्धि है। आपको बता दें की व्हाट्सएप दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला मैसेजिंग एप है।

इसी को जारी रखते हुए हाल ही ने या 14 सितंबर को कंपनी ने 150 देशों से अधिक देशों में Whatsapp Channel Feature को लॉन्च किया जो इस समय सुर्खियों में है। आज इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में जानेंगे, साथ ही साथ यह भी देखेंगे की इस फीचर का उपयोग कैसे कर सकते है।

What is a WhatsApp Channel ?

व्हाट्सएप चैनल क्या है? :- अगर आप सोच रहे हैं की व्हाट्सएप चैनल क्या है तो आपको बता दें की यह एक Meta द्वारा व्हाट्सएप पर आया नया फीचर जो की मेटा द्वारा संचालित इंस्टाग्राम में पहले से ही देखा गया था जिसका नाम ब्रॉडकास्ट चैनल था। जो की हमको टेलीग्राम में भी देखने को मिला था। इस फीचर के माध्यम से आप अपने यूजर्स को कोई भी अपडेट या जानकारी भेज सकते हैं।

WhatsApp New Feature
WhatsApp New Feature

Also Read :- 2 Player runout on 1 Ball : क्या 1 गेंद पर 2 खिलाड़ी आउट हो सकता है?

WhatsApp Channel Feature

WhatsApp द्वारा जारी व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से आप अपने फेवरेट एक्टर, टीवी चैनल, न्यूज पोर्टल, और ब्लॉगर के ऑफिशियल चैनल से जुड़ पाएंगे और उनसे संबंधित अपडेट भी ले पाएंगे। आपको जो पसंद है आप उसे ही फॉलो या unfollow कर सकेंगे।

How to create WhatsApp Channel ?

व्हाट्सएप पर चैनल कैसे बनाएं? Whatsapp के ने फीचर चैनल में अगर आप भी चैनल बनाना चाहते है तो आपका अकाउंट वेरिफाई होना चाहिए मतलब अगर आपके पास बिजनेस अकाउंट है और आप ने उसे वेरिफाई करवाया है तो ही आप व्हाट्सएप चैनल बना पाएंगे, अगर आपके पास बिजनेस वेरिफाइड है तो :-

  • व्हाट्सएप वेब खोलना होगा वहां आपको चैनल का आइकन दिखेगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे तब वहां पर आपको +का आइकन दिखाई देगा उसपे क्लिक करने पर आपको दो विकल्प दिखेगा
  • 1. Find Channel और दूसरा 2. Create Channel
  • Create चैनल पे क्लिक करने के बाद अगली स्क्रीन में जारी रखें का ऑप्शन आएगा।
  • उसके बाद आप अपने चैनल की बेसिक डिटेल्स भर कर उसे चालू कर पाएंगे।

Also read :- आंगनवाड़ी में सुपरवाइजर और क्लर्क के पदों पर निकली बंपर भर्ती

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो |

ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Important Links
Official WebsiteClick Here
Our TelegramClick Here
Our WhatsappClick here
InstagramClick here