WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RBI Vacancy 2023 : RBI में निकली बंपर भर्ती, 55700 तक मिलेगी सैलरी

आज के समय में नौकरी का बड़ा मारा मारी है, युवाओं को नौकरी करने की होड़ लगी है। कोई प्राइवेट नौकरी करके अपना कैरियर बनाना चाहता है तो किसी का सपना सरकारी नौकरी है। हम समय समय पर आने वाली सारी भारतीयों को कवर करते है, चाहे वो प्राइवेट हो या सरकारी इसी कड़ी में हमने इस आर्टिकल में आरबीआई द्वारा जारी की गई recruitment के बारे में बताया है।

RBI Vacancy 2023

बैंकिंग क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के सोच रहे युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 450 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आपको 4 अक्टूबर से पहले अप्लाई करना होगा, इसके लिए आपको 4 अक्टूबर से पहले अप्लाई करना होगा। अभ्यर्थी का चयन लिखित (written) परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

वेकेंसी डिटेल्स

RBI द्वारा कुल 450 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमे 241 Unreserved या अनारक्षित, 71 ओबीसी, 37 EWS, 45 SC, 56 ST के पद आरक्षित है।

Also Read : आंगनवाड़ी में सुपरवाइजर और क्लर्क के पदों पर निकली बंपर भर्ती

Salary (RBI Vacancy 2023)

RBI Vacancy 2023 : भर्ती में चयनित उम्मीदवारों की सैलरी की अगर बार करें तो नोटिफिकेशन में उद्धृत है की उनकी शुरुआती सैलरी 20 हजार 700 से लेकर 55,700 तक रहेगी।

Selection Process / चयन प्रक्रिया (RBI Vacancy 2023)

उम्मीदवारों का चयन निम्न प्रकार होगा :-

  1. Pre Exam (प्रारंभिक परीक्षा)
  2. Mains Exam (मुख्य परीक्षा)
  3. Language Proficiency Test (LPT)

प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन होगी जिसकी तारीख 21 से 23 अक्टूबर घोषित है, मुख्य परीक्षा की बात करें तो वह 2 दिसंबर को होने की संभावना है।

Also Read : ऐसे करें इंटरनेट स्पीड को फर्राटेदार, फटाक से करिए फाइल्स डाउनलोड

Eligibility Criteria (RBI Vacancy 2023)
  1. उम्मीदवारों के ग्रेजुएशन /स्नातक में 50% से अधिक अंक होने चाहिए।
  2. SC /ST के लिए कोई न्यूनतम योग्यता नहीं है।
  3. Ex workers के लिए न्यूनतम 12वीं पास है और साथ ही साथ कम से कम 15 वर्ष की सेवा होनी चाहिए। अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें।
Age limit (आयु सीमा) : RBI Vacancy 2023

आवेदकों की आयु 1 सितंबर को कम से कम 20 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 28 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के अधिक आयु सीमा में छूट है।

Also Read : SBI मे निकली बंपर भर्ती, अभी करें आवेदन

Fees : RBI Vacancy 2023
  1. General/EWS/ OBC : 450 +GST
  2. SC/ST/PWBD/EXS : 50 +GST
  3. Servicemen : 0
कैसे करें आवेदन
Important Links
Apply LinkClick Here
Download NotificationsClick Here
Official WebsiteClick Here
Our TelegramClick Here
Our WhatsappClick here