Table of Contents
Increase Internet speed : अगर आप के फोन में इंटरनेट स्पीड स्लो है या कभी भी स्लो इंटरनेट देखने को मिलता है, तो यह आर्टिकल आपको इस परेशानी से छुटकारा दिला देगा। स्पीड धीमी रहे तो कई बार हमको परेशानियों का सामना करना पड़ता है, अगर आपके फोन में इंटरनेट न चले तो ऐसा लगता है जैसे कोई फीचर फोन हो बस।
अगर आपको भी अपने फोन में इंटरनेट के स्पीड को तेज करना है तो आपको मात्र अपने फोन को कुछ सेटिंग्स में बदलाव करना होगा।
Also Read : UPI ATM : भारत में शुरू हुई UPI एटीएम की सुविधा, बैंक ऑफ़ बड़ोदा सब से आगे, एक दिन में ६ हज़ार
Cache data (Increase Internet speed)
हमारा ब्राउजर डाटा को cache मेमोरी में सेव करता है, ताकि हम जिस वेबसाइट को निरंतर विजिट करते हैं वो आसानी से खुल जाए। लेकिन कभी कभी cache भी मेमोरी को भर देता है, जिसके परिणाम स्वरूप आपके फोन की स्पीड और उसकी इंटरनेट स्पीड भी धीमी हो जाती है। तो आपको ध्यान में रखकर नियमित रूप से उसके क्लियर करना है, जिसे आप मैनुअली भी कर सकते हैं।
नेटवर्क सेटिंग
आपके फोन की नेटवर्क सेटिंग आपके फोन को कभी कभी धीमा कर देती है, जिससे आपको नेटवर्क स्लो और कवरेज की परेशानियों का सामन करना पड़ता है। इसीलिए हमेशा समय समय पर अपनी नेटवर्क सेटिंग को रीसेट मारना चाहिए।
Also Read :- Indian Army Bharti 2023 : इंडियन आर्मी में दसवीं पास के 40 हज़ार से अधिक पदों पर भर्ती
Background apps (Increase Internet speed)
कभी कभी बैकग्राउंड में भी बहुत से apps बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और आपका इंटरनेट का इस्तेमाल करते रहते है, जिसका सीधा असर फोन के परफॉर्मेंस पे पढ़ता जो स्पीड को स्लो कर देता है। इसीलिए जो app उपयोग नही करते उन्हें स्लीप मोड पे लगा देना चाहिए।
Auto Update (Increase Internet speed)
कभी कभी बैकग्राउंड में ही app store या गूगल प्ले स्टोर से अपडेट डाउनलोड होता रहता है, इससे मोबाइल की परफॉर्मेंस के साथ साथ इंटरनेट कनेक्टिविटी भी स्लो हो जाती है इसीलिए आपने आप उस app पर जाकर ऑटो अपडेट ऑफ करना होगा।
Restart (Reboot) डिवाइस
कभी कभी इंटरनेट न चलने का कारण आपका स्क्रीन टाइम भी होता है उसके लिए आपको अपने फोन को एक बार रिस्टार्ट होना होता है।
Also Read :- SBI PO Recruitment 2023 : SBI मे निकली बंपर भर्ती, अभी करें आवेदन
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो |
ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Important Links
Important Links | |
---|---|
Official Website | Click Here |
Our Telegram | Click Here |
Our Whatsapp | Click here |
Click here |