WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Elon Musk Nuralink : इंसानी दिमाग में चिप लगाने के लिए पहले पेसेंट की तलाश में मस्क, सोचने मात्र से चलेगा कंप्यूटर

Elon Musk Nuralink: एलोन musk की कंपनी न्यूरालिंक जल्द ही इंसानी दिमाग में चिप लगाने वाली है, इसके लिए कम्पनी अपने पहले पेसेन्ट की तलाश में है, शुरुआत ऐसे लोगो से करेगा जो पहले से लकवाग्रस्त या विकलांग है।

दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में से एक एलन मस्क की कम्पनी आखिरी कुछ दिनों से इंसानी दिमाग में कंप्यूटर चिप लगाने प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी जिसका लैब परीक्षण सफलता पूर्वक होने के बाद अब कम्पनी उसे इंसान पर परीक्षण के लिए शक्श की तलाश में है,।

Also Read :- लद्दाख जाने की इच्छा है, यही है सबसे सही समय, जानिए विस्तार में

शुरुआत में कंपनी उन लोगो को लेगी जो पैरालिसिस यानी लकवाग्रस्त हैं। आपको बता दें की जैसे ही कम्पनी पेसंट की तलाश के बाद भी इस प्रोजेक्ट को कंप्लीट होने में लगभग 6 साल लगाएगी।

एक से ज्यादा लोगो पर करना चाहते थे परीक्षण

आपको बता दें की musk ह्यूमन न्यूरालिंक ट्रायल को 10 लोगों पर करना चाहते थे, परंतु अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रसाधन ने इसके मंजूरी पर रोक लगा दी, क्योंकि इसपर खतरा आम मानव की जिंदगी पर खतरा था। हालाकि अभी तक कितने लोगो पर परीक्षण किया जाना है इसपर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

Also Read :- लड़कियों के दिल पर राज करने आ रहा है मोटोरोला का शानदार फोन

आपको बता दें कि कंपनी का मेन मकशद है की रोबोटिक्स यानी AI के द्वारा ह्यूमन ब्रेन को कंट्रोल करना यानी ह्यूमन ब्रेन में BCI यानी ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस को इंप्लांट करना। शुरुआत में कंपनी लकवाग्रस्त लोगो को लेके उनके ब्रेन सिग्नल की मदद से external डिवाइस जैसे कीबोर्ड, माउस इत्यादि को कंट्रोल करना। इस डिवाइस को ह्यूमन व्यवहार लाने में लगभग 1 दसक यानी 10 साल से ज्यादा वक्त लगेगा।

Also Read :- Jio Airfiber launch : मात्र 599 रुपए में मिल रहा 550 डिजिटल चैनल और जबरदस्त स्पीड

आपको बता दें की एलन मस्क की कम्पनी न्यूरालिंक ने 2020 में एक प्रदर्शन किया था, जिसमे उन्होंने एक बंदर के दिमाग में उस चिप का प्रयोग करके कर्सर को एक जगह से दूसरी जगह घुमाया था। ध्यान दें, यदि BCI ह्यूमन ट्रायल सफल रहता है, तब भी कंपनी को इस चिप को कमर्शियली लाने में 10 साल से ज्यादा का समय लगेगा।

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Important Links
Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join InstagramClick Here