WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme 10 Pro Plus : iPhone को भी पीछे छोड़ देगा, Realme का यह फोन, 108MP Camera, जाने कीमत कितनी?

Realme 10 Pro Plus : iPhone को भी पीछे छोड़ देगा, Realme का यह फोन, 108MP Camera के साथ मिलते है जबरदस्त फीचर्स , जाने कितनी है कीमत, दोस्तो अगर आप भी मेरी तरह महंगे फोन के बजाय एक सस्ते बजट फोन में अच्छे फीचर्स देखना पसंद करते है तो Realme का यह फोन आपके जरूरतों को पूरा कर सकता है, तो चलिए जानते हैं इस फोन में क्या है खास, किस लिए लोग कर रहे हैं पसंद ।

Realme 10 Pro Plus स्मार्टफोन का डिस्प्ले

दोस्तो हम बात कर रहे है , Realme 10Pro plus की इस फोन में हमें 6.7 इंच amoled डिस्प्ले के साथ 120Hz का Refresh rate मिलता है और ये डिस्प्ले फुल HD+ है, जिसमे एक अच्छा view मिलेगा। इस फोन का टच सैंपलिंग रेट भी 1260 है, साथ ही साथ इस फोन में हमें 2160Hz का हाई फ्रीक्वेंसी डिमिंग फीचर भी मिलता है ।

Realme 10 Pro Plus, iPhone
Realme 10 Pro Plus, iPhone
Realme 10 Pro Plus स्मार्टफोन में स्टोरेज कितना है?

यह फोन 2 वेरिएंट में आता है एक है 6GB रैम/ 128GB रोम और 8GB रैम/128GB, इस फोन में हमें Mediatek का Dimensity 1080 प्रोसेसर देखने को मिलता है जो एक 5G Based चिपसेट है, जिसका AnTuTu स्कोर लगभग 5,14,842 है, जो एक शानदार होने के साथ एक अच्छा गेमिंग अनुभव भी देगा।

Realme 10 Pro Plus स्मार्टफोन में कैमरा कितना मेगापिक्सल का है?

Realme 10 Pro Plus एक 5G phone है जिसमे हमें 108MP का मेन , 8MP का Ultrawide और 2MP ka Micro लेंस मिलता है तथा फ्रंट में इसमें हमें 16MP का शानदार कैमरा मिलता है, जो एकदम क्लियर पिक्चर्स क्लिक करता है ।

Realme 10 Pro Plus मे बैटरी कितना है?

Realme 10 Pro Plus में हमें 5000mAh की लिथियम ion की बैटरी मिलती है, जो अच्छा चलती है , साथ ही साथ इस फोन के साथ हमें 67Watt का SuperVooc चारगुंगका सपोर्ट भी मिलता है। जो की आपके फोन को 17 मिनिट्स में 50% चार्ज कर देता है ।

Realme 10 Pro Plus की कीमत कितनी है?

Realme 10 Pro Plus की कीमत की अगर बात करें तो इसका 6/128GB variant की कीमत Flipkart par 22,999/- है, जिसपर आपको ICICI अथवा कोटक के कार्ड के साथ पेमेंट करने पर 750 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। और अगर आप इसे एक्सचेंज के साथ खरीदते है तो इसपर 22100 रुपए तक का छूट मिल सकता । लेकिन ये आपके फोन के वैल्यू पर निर्भर करता है।

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो |

ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Important Links
Official WebsiteClick Here
Our TelegramClick Here
Our WhatsappClick here
InstagramClick here

In case of any query, Please feel free to contact us.

Kindly Visit Reviews  page for More such articles.

Kindly share it with your friends.