Moto G84
Table of Contents
नमस्कार दोस्तों, बहुत दिनों से चर्चा में रहा फोन moto G84 के लॉन्च की अटकलें लगाई जा रही थी, आखिरकार Moto ने आधिकारिक पुष्टि करके बताया की यह फोन भारत में 1 सितंबर को लॉन्च होगा, इंटरनेट पर इसका टीजर निकलते ही कम्पनी ने इसके कैमरा फोटो और स्पेसिफिकेशन के बारे में भी जानकारी साझा की को आगे आप आर्टिकल में पढ़ेंगे।
स्क्रीन और डिस्प्ले
Moto ने रिलीज किए अपने टीज में बताया की यह फोन 6.5 इंच के फुल HD+ डिस्प्ले के साथ में आएगा, जो की एक PoLED डिस्प्ले होगा साथ ही साथ फोन में हमको 120Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलेगा जो आज कल हर एक फ्लैगशिप फोन में लाजमी है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए कम्पनी ने इस फोन में हमें 50MP का OIS Certified कैमरा देखने को मिलेगा साथ ही साथ 8 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया है, वही दूसरी तरफ 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया है, जो एक अच्छा विकल्प होगा, हालाकि इसको थोड़ा और मेगापिक्सल का देना चाहिए था फिर भी ओवरऑल हमको पीछे की तरफ 2 कैमरा और फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया है।
स्टोरेज और बैटरी
स्टोरेज की अगर बात करें तो Moto G84 में हमको 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ देखने को मिलेगा, तो वही दूसरी ओर इस फोन को दो और वेरिएंट 6GB रैम और 8GB रैम में भी लॉन्च किया जा सकता है। अगर इस फोन के बैटरी की अगर बात करें तो Moto G84 में हमें 5000mAh का बैटरी और 33Watt का सुपर Fast Charging भी देखने को मिलेगा ।
5G bands
आज के समय में जिधर सबसे ज्यादा 5G फोन की डिमांड बढ़ती जा रही है तो लोग 5G bands भी देखना पसंद करते हैं, जिसके लिए इसमें 5G की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए 14 5G bands भी देखने को मिलेंगे, हालाकि इस फोन में डुअल 5G का सपोर्ट नहीं रहेगा अपितु आप एक 5G तथा दूसरा 4G पे चला पाएंगे ।
Moto G84 की कीमत
कीमत की अगर बात करें तो यह एक मिडरेंज फोन होगा तो इसकी कीमत लगभग 20 हजार के करीब देखने को मिलेगी।
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो |
ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Important Links
Important Links | |
---|---|
Official Website | Click Here |
Our Telegram | Click Here |
Our Whatsapp | Click here |
Click here |