WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2000 note last date : 2000 के नोट बदलने की तारीख बढ़ी, अब इस तारीख तक कर पाएंगे एक्सचेंज

2000 note last date :- रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने एक सर्कुलर जारी कर के इस सम्बन्ध में बताया की चलन से बाहर किये गए नोट को अब 7 अक्टूबर 2023 तक एक्सचेंज यानी बदल सकेंगे.

आपको बता दें की RBI ने नोट एक्सचेंज की डेट आखिरी दिनों में बढ़ा कर यह बड़ा फैसला लिया है। रिज़र्व बैंक ने इसकी डेडलाइन को बढाकर 7 अक्टूबर कर दिया है, जो अबतक 30 सितम्बर यानि आज थी, जिससे पहले बढाकर RBI ने खुशखबरी दी।

Also Read : MotoCompacto : आप भी सूटकेस पर कर सकते हैं सवारी, जानिए होंडा के इस नए इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में

लीगल टेंडर बने रहेंगे 2000 के नोट (2000 note last date)

आरबीआई द्वारा जारी सर्कुलर में यह साफ साफ लिखा गया है कि लीगल टेंडर बने रहेंगे, यानी अगर किसी व्यक्ति के पास 2000 के नोट हैं तो उन्हें बिलकुल परेशान होने की जरूरत नही है, क्योंकि वो अपने पुराने 2000 के नोट को अपने नजदीकी किसी भी बैंक या आरबीआई के कार्यालय में जमा या उनके बदलें नए नोट ले पाएंगे। सर्कुलर में यह भी उद्धृत है की यह प्रक्रिया 7 अक्टूबर तक चलेगी।

Also Read : देश में कहां छापा जाता है नोट ? कहां से आता है पेपर और स्याही?

क्या होगा 7 अक्टूबर के बाद? (2000 note last date)

आपको बता दें की आरबीआई के जारी सर्कुलर में बताया गया है की 7 अक्टूबर तक आप किसी भी नजदीकी बैंक में या आरबीआई कार्यालय में कर पाएंगे, लेकिन अगर आप 7 अक्टूवर के बाद उसे करना चाहते हैं तो यह सुविधा बैंक के पास नही होगी, यानी आरबीआई के किसी भी कार्यालय पे कर पाएंगे, जिसमे एक दिन में ज्यादा से ज्यादा लिमिट 20000 होगी।

Also Read : खुद में करें यह बदलाव, तरक्की करना होगा आपके लिए आसान

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join Twitter (X)Click Here
Join InstagramClick Here